शिवपुरी। ओमिक्रोन मसलन कोरोना को परास्त करने के लिये वेक्सीनेशन अनिवार्य है। 3 जनवरी से 13 से 18 साल के यंगर्स को वेक्सीन लगाई जाएगी। तैयारी जोरों पर है। आज क्राइसिस ग्रुप की बैठक हुई। कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया, प्रभारी मंत्री महेंद्र सिसोदिया, पीएस स्वास्थ्य के साथ कलेक्टर अक्षय सिंह, एडीएम उमेश शुक्ला, सीईओ एचपी वर्मा, डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल आदि ने तय किया कि निजी व सरकारी स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी से लेकर जहां भी 13 से 18 साल के यंगर्स मौजूद हैं। वहां वेक्सीन लगाई जाएगी। ग्राम इलाकों में पालक संघ की मदद से जबकि नगर में क्राइसिस ग्रुप, समाजसेवी संस्थाए आदि इसमे सहयोग करेंगे। कलेक्टर ने बताया कि 1 लाख 25 हजार 13 से 18 साल के युवाओं को वेक्सीन लगना है। इसके लिए निजी व सरकारी स्कूल, कॉलेज, एनसीसी, एनएसएस, आंगनबाड़ी सभी मिलकर काम करेंगे। 3 जनवरी को उम्मीद है कि हम एक साथ 80,000 युवाओं को कवर कर उन्हें वेक्सीनेशन कर लेंगे। 65000 युवा संस्थाओं में है। बाकी नहीं हैं। उन्हें चिन्हित करेंगे। महिला बाल विकास की टीम डीपीओ देवेंद्र सुंदरियाल, एनआरएचएम प्रबन्धक अरविंद भार्गव की टीम का सहयोग लेंगे। जो छूट गए उनको 2 दिन में लगे वेक्सीन

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें