दिल्ली। मध्य प्रदेश के लिए एक बहुत बड़ी सौगात मिल गई है। CRIF योजना के अंतर्गत राज्य में कुल 1814 करोड़ की लागत से 23 सड़क निर्माण कार्यों को स्वीकृति प्रदान करने के लिए केंद्रीय मंत्री श्री Nitin Gadkari जी का केंद्रीय उड्डयन मंत्री श्रीमंत महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने ह्रदय से आभार।केंद्र-राज्य की डबल इंजन की सरकारें बुलेट की गति से प्रदेश का कायाकल्प करने में जुटी हैं।
इस दिशा में 600 km लम्बी सड़कों का निर्माण होना एक बड़ा कदम है। Shivraj Singh Chouhan
केंद्रीय मंत्री श्रीमन्त महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने बारम्बार अनुरोध करने पर ग्वालियर -चम्बल क्षेत्र की प्रगति और विकास हेतु 500 करोड़ की लागत से 4 महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को स्वीकृति मिली है।
इनमें स्वर्णरेखा नाले पर 6.5 करोड़ लम्बी IIITM से लेकर रानी लक्ष्मी बाई समाधि तक जाने वाली चार-लेन एलिवेटेड सड़क (लागत:406 करोड़) का निर्माण क्षेत्र की यातायात व्यवस्था के मद्देनज़र अतिमहत्वपूर्ण है।
अन्य 3 परियोजनाओं में निम्न भी शामिल हैं:
1.भितरवार-करहिया-चीनौर की ग्वालियर ग्रामीण के लिए प्रमुख सड़क (32.8 km, लागत:74.8 cr)
2.छितौली-रानीघाटी-रानीघाटी मंदिर सड़क (11.6 km, लागत:28.5 cr)
3.डबरा-पिछोर सड़क से लेकर कटारे बाबा की समाधी-सरनागत बडेरा सड़क (4.7 km, लागत:4.9 cr)
ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र की जनता का स्वप्न पूरा करने के लिए श्री @nitingadkari जी बहुत-बहुत ध्न्यवाद
केंद्रीय मंत्री श्रीमंत महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने किया है!
#JyotiradityaMScindia
#BJP4MP
#BJYM4MP

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें