शिवपुरी। शहर के बाईपास स्थित नक्षत्र गार्डन के समीप मांडवी इंडस्ट्रीज में भयानक आग लग गई है।भीषण आग में आग के गोले उठ रहे हैं। मौके पर चार दमकल सहित जिला प्रशासन पहुंच गया है लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सकता है। इस इंडस्ट्रीज में बिजली की डीपी का निर्माण किया जाता है। माना जा रहा है कि बड़े पैमाने पर यहां ऑयल और डीपी के निर्माण में लगने वाला सामान मौजूद है जो आग पकड़ने के बाद विकराल रूप धारण कर लेता है। यही कारण है कि आकाश पूरा काला हो गया है और हर तरफ धुआं ही धुआ नजर आ रहा है। जिला प्रशासन की टीम आग पर काबू पाने के जतन कर रही है जो इलाका आग से गिरा है वहां आसपास रिहायशी इलाका भी है इसलिए लोगों के मन में दहशत भी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें