मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
लॉकडॉउन का बिजली बिल माफ करे सरकार : अभिषेक अहिरवार
सागर। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना काल के दौरान लगाए गए लॉक डाउन के समय का बिजली बिल वसूलने का आम आदमी पार्टी सागर की शहर इकाई ने विरोध किया है और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर लॉक डाउन के समय का बिजली बिल माफ करने और दिल्ली की तर्ज पर म प्र में भी 200 यूनिट बिजली निशुल्क देने की मांग की है । मीडिया को जानकारी देते हुए शहरी जिलाध्यक्ष अभिषेक अहिरवार ने कहा कि लॉकडाउन में चरमराई अर्थव्यवस्था से आम जनता आज तक उबर नहीं पाई है । इस स्थिति में जनता कोरोना काल का बिजली बिल भरने में सक्षम नहीं है । अतः कोरोना काल का बिजली का बिल माफ किया जाए ।
पार्टी पदाधिकारियों द्वारा यह मांग भी की गई कि दिल्ली सरकार की तरह मध्य प्रदेश की जनता को भी 200 यूनिट बिजली निशुल्क दी जाए ।
उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार द्वारा 3 दिन के भीतर कोरोना काल का बिजली बिल वसूलने का आदेश वापस नहीं लिया गया तो आम आदमी पार्टी इसके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत करेगी जिसकी सारी जिम्मेदारी मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार की होगी । इस दौरान मुख्य रूप से शहरी जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार , ग्रामीण जिला अध्यक्ष के के प्रजापति , जिला उपाध्यक्ष भगवानदास रैकवार , जिला मीडिया सह प्रभारी लक्ष्मीकांत राज , जिला संगठन सह सचिव सुरेश गुप्ता , जिला कार्यालय प्रभारी कालूराम अहिरवार , बदन अहिरवार , इंदर माते सहित सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें