पूरे प्रदेश में इस निम्मित होंगे भव्य आयोजन
शिवपुरी। राष्ट्रवादी कवियों की सर्वोच्च संस्था राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा जिस पथ पर भगवान श्री राम बनवास के चलते हुए गए थे,उस पथ पर राम पथ गमन यात्रा निकालेगी। यानी श्रीलंका से अयोध्या तक ये यात्रा निकाली जाएगी।
राष्ट्रीय कवि संगम के प्रदेश मंत्री आशुतोष शर्मा ने बताया कि आगामी 1 मार्च से 10 अप्रैल तक श्रीलंका से लेकर अयोध्या तक रामपथ गमन यात्रा पूरे देश मे निकाली जाएगी,मध्यप्रदेश में ये यात्रा शहडोल,पन्ना,अमरकंटक होते हुए चित्रकूट पहुचेगी,जहाँ मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश दोनो राज्यो के द्वारा संयुक्त रूप से भव्य आयोजन आयोजित किया जाएगा,इस निम्मित मध्यप्रदेश के सभी जिलों में भव्य कवि सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे,जिसमे राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि भगवान श्री राम का आराधन करेंगे।शिवपुरी जिले में उक्त आयोजन व चित्रकूट पहुचने की समुचित व्यवस्था के लिए एक समिति बनाई गई है,जिसमे सुकून शिवपुरी, प्रदीप अवस्थी,राकेश मिश्रा रंजन,ज्योति मजेजी,घनश्याम योगी दिनारा,घनश्याम शर्मा बदरवास,दीपक शर्मा पोहरी, जयपाल जाट कोलारस, राम पंडित व अवधेश सक्सेना अजय जैन अविराम को रखा गया है। जल्द ही भव्य कवि सम्मेलन की तारीख तय की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें