शिवपुरी। नगर में जारी नपा कर्मचारियों की हड़ताल के चलते कचरे के ढेर नजर आ रहे हैं तो इधर लोग जाग्रत होने लगे हैं। कल माधव चोक श्रीनिवास कॉम्प्लेक्स में व्यवसाई महेश हरियाणी, उमेश अग्रवाल ने झाड़ू लगाई तो आज नगर के विकसित और हरियाली की चादर ओढ़े पटेल पार्क में पत्रकार अशोक अग्रवाल ने झाड़ू उठाई और उसे साफ कर दिया। बड़े पार्क को साफ करने में अशोक को समय तो लगा लेकिन गन्दगी जब साफ हुई तो अशोक के चेहरे पर एक विजेता की तरह मुस्कान बिखरी दिखाई दी। बधाई अशोक जी। लोगों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें