शिवपुरी। बिजली कंपनी के इंजीनियर आर एस भदौरिया के साथ लोक अदालत में हुई मारपीट के मामले ने जबरदस्त तूल पकड़ लिया है। गुरुवार को शिवपुरी में ही नहीं बल्कि यह आग पूरे संभाग भर में फैल गई है और बिजली कर्मचारी अधिकारी हड़ताल पर चले गए हैं। जौरा, कराहल, श्योपुर, मुरैना सहित विभिन्न इलाकों से आई तस्वीरों में यह साफ दिखाई दे रहा है कि बिजली कंपनी के लिए यह मामला किस तरह प्रतिष्ठा का विषय बन गया है सभी अधिकारी और कर्मचारी आज कार्यालयों में ताले जाकर हड़ताल पर चले गए हैं। हम आपके लिए यह तस्वीरें लेकर आए हैं जिसमें आप साफ़ देख सकते हैं कि पूरे संभाग में अलग-अलग जगह पर कर्मचारी हड़ताल पर हैं और काम ठप कर दिया है। माना जा सकता है कि जल्दी ही इस मामले में निराकरण नहीं किया गया तो बिजली सप्लाई ठप हो सकती है। इधर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि हम मामले के जल्द निराकरण के प्रयास कर रहे हैं और जल्दी ही नतीजे सामने आने वाले हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें