शिवपुरी। टाइगर बसाहट जब होगी तब होगी इसके पहले 45 कैमरे नाईट विजन के लगाए गए हैं। जिसमें पार्क की हर गतिविधि कैद होती है लेकिन बीती रात कुछ लोग पार्क में घुस गए और 4 कैमरे तोड़कर फेंक गए लेकिन इन्ही कैमरे में वह कैद भी हो गए हैं। अब पार्क संचालक सीएस निमामा ने पुलिस से केस दर्ज करने कहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें