Responsive Ad Slot

Latest

latest

गीता जयंती के पुरुस्कार का वितरण आज शाम

मंगलवार, 14 दिसंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। गीता जयन्ती समारोह के उपलक्ष्य में 12/12/2021को कनिष्ठ वर्ग एवं वरिष्ठ वर्ग की एक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, उसमें दोनों वर्गों के विजेताओं को  पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन दिनाँक 14/12/2021 मंगलवार को रखा गया है।
मुख्य अतिथि--श्री आलोक एम इंदौरिया जी (वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी, सदस्य व्यापम बोर्ड भोपाल) 
संयोजक--श्री ओमप्रकाश जी नीखरा (पूर्व व्याख्याता संस्कृत एवं साहित्यकार)
विशिष्ठ अतिथि--1-श्री शिवशंकर जी सेठ (अध्यक्ष चौरासी क्षेत्रीय गहोई सभा)
2-श्रीमती ज्योति अनिल डेंगरेजी(महिला अध्यक्ष चौरासी क्षेत्रीय गहोई सभा)
3-श्री पुरुषोत्तम गौतमजी(वरिष्ठ साहित्यकार)
निर्णायक मंडल--
1-सुरेश कुमार शर्माजी
2-श्रीमती प्रेमलता नीखरा जी(प्राचार्य)
कार्यक्रम का गरिमामयी नेतृत्व उपरोक्तानुसार है।
कार्यक्रम स्थल--नालंदा अकैडमी राजेश्वरी रोड शिवपुरी
समय--सांयकाल 7 बजे से
सकल गहोई समाज के बंधुओ से आग्रह है कि सपरिवार पधारकर गीता जयन्ती कार्यक्रम को अपनी उपस्तिथि से गरिमामयी बनाने की कृपा करें।
कार्यक्रम प्रायोजक---
1-श्री जयप्रकाश जी चौधरी (पूर्व अध्यक्ष गहोई समाज शिवपुरी)
2-राजेन्द्र सेठ अध्यक्ष श्री गहोई वैश्य समाज समिति शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129