शिवपुरी। 16 दिसंबर से 25 दिसंबर तक हरियाणा के हिसार जिले में आयोजित होने वाले एनएसएस के राष्ट्रीय एकता शिविर में शिवपुरी के स्वयंसेवक पीयूष जैन जीवाजी विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश भर से युवा प्रतिभा गीता कर रहे हैं अधिक जानकारी देते हुए जिला संगठक डॉ एसएस खंडेलवाल ने बताया कि एनएसएस के कैंप में जीवाजी विश्वविद्यालय के 3 सम सेवक प्रतिभा गीता करेंगे जिसमें शिवपुरी जिले से पीयूष जैन शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैं m.a. सोशियोलॉजी के छात्र हैं।
यह दल बुधवार को हरियाणा के लिए रवाना होगा। हरियाणा में स्वयंसेवकों को वहां की सांस्कृतिक विरासत को जानने का मौका मिलेगा एवं अन्य प्रदेशों से आए स्वयंसेवकों के साथ आदान-प्रदान पऔर एक दूसरे के यहां की संस्कृतिक सभ्यता को जानने का मौका मिलेगा साथ में उनकी नेतृत्व क्षमता का विकास भी होगा।
अभी कुछ दिवस पूर्व ही शिवपुरी की एक छात्रा ने भी कुरुक्षेत्र हरियाणा के राष्ट्रीय एकता शिविर में प्रतिभागिता की थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें