Responsive Ad Slot

Latest

latest

युद्ध के हालात: 'वकील' और 'बिजली संगठन' 'आमने सामने', मामला लोक अदालत में इंजीनियर की मारपीट का

मंगलवार, 14 दिसंबर 2021

/ by Vipin Shukla Mama
- अभिभाषकों ने एसपी को ज्ञापन देकर की जांच की मांग
- बिजली कम्पनी के संभागीय नेता उतरे मैदान में बोले कल संभाग भर में देंगे ज्ञापन, अगले दिन से कामकाज ठप
शिवपुरी। लोक अदालत के दौरान बिजली कंपनी की आर एस भदौरिया के साथ हुई मारपीट का मामला जबरदस्त तूल पकड़ गया है इस मामले में है साधारण तौर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्ज की गई f.i.r. को लेकर सोमवार को बिजली कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों ने चार नामजद लोगों के विरुद्ध ज्ञापन दिया था और पुलिस में पहले से दर्ज केस में है इन 4 लोगों के नाम जोड़ने की बात कही थी जिसके बाद आज जिला अभिभाषक संघ खुलकर मैदान में आ गया और उक्त चारों की पैरवी करते हुए कहा है कि के अधिकारी आर एस भदौरिया जानबूझकर इन वकीलों से जो इस भावना रखते हैं और उन्हें फंसाना चाहते हैं इसलिए उन्होंने हैं ज्ञापन में नामों का उल्लेख करते हुए कूट रचित वीडियो के माध्यम से उन पर केस दर्ज करने को कहा है एसपी को सौंपा ज्ञापन में अभिभाषक संघ ने पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है जबकि इसी मामले में है आज बिजली कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी संभाग स्तर पर लामबंद हो गए ग्वालियर संभाग के बिजली कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि पुलिस ने यदि उक्त चारों के विरुद्ध केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार न किया तो संभाग भर में बुधवार को कलेक्टर स्तर पर ज्ञापन दिया जाएगा और अगले दिन से सभी अधिकारी कर्मचारी कार्य ठप कर देंगे कुल मिलाकर उक्त मामला उलझता नजर आ रहा है इस मामले में हमने कोतवाली टीआई सुनील कमरिया से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी इस मामले में कोई अगली कार्रवाई नहीं की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129