शिवपुरी। नगर के अरुण रजक सुपुत्र श्री मलखान रजक ने वर्ल्ड मुया थाई काउंसिल बॉक्सिंग 6 छिंदवाड़ा में गोल्ड मेडल जीत लिया है।
शिवपुरी की शांति नगर कॉलोनी में रहने वाले अरुण रजक वर्ल्ड मुया थाई काउंसिल बॉक्सिंग 6 छिंदवाड़ा गोल्ड जीता। उसने इस जीत को लेकर कहा कि आशुतोष दाधीच सर जो कि मध्य प्रदेश Muaythai Mp एसोसिएशन के अध्यक्ष है उनके मार्गदर्शन में मैने 54 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। अरुण रजक के निवास स्थान पर समाज के युवाओं ने उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। इस खुशी में
आज रजक समाज शिवपुरी के कार्यकर्ताओं ने wmc (world Muay Thai council) मैं गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर उनका सम्मान किया। अरुण ने कहा कि धन्यवाद करना चाहूंगा अपने पिताजी का जिनकी वजह से मैं यहां हूं और मेरे कोच हितेंद्र सिंह डाडे सर का जिनकी वजह से मैं ऊंचाइयों को छू रहा हूं साथ ही मैं धन्यवाद करना चाहूंगा श्री आशुतोष दाधीच सर का जो कि मध्य प्रदेश Muaythai Mp एसोसिएशन के अध्यक्ष है जिनकी वजह से हम यह इवेंट खेल पाते हैं | स्वागतकर्ता रामेश्वर रजक पुरुषोत्तम रजक विजय रजक सोनू रजक मनोज रजक समाज शिवपुरी अपस्थित रहे। अरुण भाई को बहुत बधाई शुभकामनाएं ऐसे ही समाज का नाम रोशन करते रहो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें