शिवपुरी। क्रिकेट की प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें आगे लाने के लिए प्रतिवर्ष इंटर डिस्ट्रीक्ट अंडर 15 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में शहर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर के नवीन प्रांगण में अंडर 15 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 15 क्रिकेट टूर्नामेंट में शिवपुरी डिस्ट्रिक्ट अंडर 15 का पहला मैच शिवपुरी और दतिया के बीच खेला गया, यहां शिवपुरी ने अपने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट पर 398 रनों का लक्ष्य प्रतिद्वंदी क्रिकट टीम दतिया को दिया जिस पर जब बल्लेबाजी करने उतरी दतिया की टीम मैदान में आई तो यहां महज 21.1 ओवर में ही केवल 121 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई और टूर्नामेंट का यह पहला मैच शिवपुरी ने 277 रनों से जीत लिया। जिसमें स्पर्श भार्गव कैप्टन जिन्हेांने 104 रन और भविष्य वर्मा ने 124 रनों का योगदान दिया। सभी अंडर 15 शिवपुरी क्रिकेट टीम को अपना प्यार और आशीर्वाद दें जिससे वह फाइनल में विजय होकर आए। इस मुकाबले में शिवपुरी की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर टूर्नामेट का पहला मैच जीतने की खुशी पर क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष संजय सांखला, सचिव मुकेश जैन कोषाध्यक्ष रवि वशिष्ट, वरिष्ठ खिलाड़ी अजय सांखला, वरिष्ठ क्रिकेट छोटे खां, शमी खां व कपिल यादव आदि ने बधाई दी और अपने संबोधन के जरिए खिलाडिय़ों को क्रिकेट के प्रति प्रोत्साहित भी किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें