शिवपुरी। 11 दिसंबर की लोक अदालत के दौरान बिजली कंपनी के इंजीनियर आर एस भदौरिया के साथ हुई मारपीट के मामले ने आज जबरदस्त तूल पकड़ लिया है। बीते 3 दिनों से आवेदन देकर नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े बिजली कर्मचारी और अधिकारी बुधवार की सुबह से हड़ताल पर चले गए हैं। अनिश्चितकालीन हड़ताल करते हुए उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक नामजद आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर लेगी तब तक कामकाज ठप रहेगा। इसके साथ ही यह तय हो गया है कि बिजली जब तक आ रही है तब तक ठीक अगर कोई फॉल्ट हुआ तो अब बिजली नहीं आएगी। नगर के बिजली कंपनी के जितने भी कार्यालय हैं सभी पर आज सुबह से ताले जड़ गए हैं। अधिकारी कर्मचारी कार्यालय के बाहर खड़े हुए हैं और हाथों में उन्होंने चेतावनी लिख रखी है कि इंजीनियर भदोरिया के साथ हुई मारपीट के विरोध में उन्होंने हड़ताल की है और यह अनिश्चितकालीन हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक मारपीट करने वाले नामजद चार आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर उन्हें जेल नहीं भेजेगी। अपनी एक सूत्रीय मांग पर अड़े बिजली कंपनी के अधिकारी कर्मचारी यह भी कह रहे हैं कि आज नगर स्तर पर हड़ताल की गई है कल जिले और संभाग स्तर पर इसका असर देखने को मिलेगा और यदि जल्दी ही पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो वह पूरे संभाग में नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें