दतिया। शिवपुरी कोतवाली में सफ़लतम पारी खेलने के बाद कुछ माह पूर्व ही सेवा निवर्त हुए ईमानदार टीआई बादाम सिंह यादव ने दतिया की भांडेर तहसील अंतर्गत ग्राम बेरछ में माँ भगवती का मंदिर निर्माण कराया है। धर्म के प्रति आस्थावान बादाम सिंह ने मन्दिर निर्माण के साथ भागवत का संकल्प भी लिया है। यही वजह है कि 4 दिसंबर को भव्य कलश यात्रा ग्राम में निकाली गई। बड़ी संख्या में नर नारी बच्चे और ग्रामजन इसमें शामिल हुए। अब भागवत ज्ञान की गंगा अनवरत 10 दिसंबर तक बहेगी। 12 को विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें