शिवपुरी। नगर की महती थीम रोड पर हेवी ट्रेफिक तत्काल प्रभाव से रोकने के लिये नगर के ख्यातिनाम एडवोकेट राजीव शर्मा ने एसपी राजेश चन्देल को एक पत्र लिखा है।उन्होंने लिखा कि नगर के बीच से थीम रोड बनना बेहतर कदम है। नया वायपास बन कर शुरू है वाबजूद इसके थीम रोड से हेवी ट्रैफिक रात दिन निकल रहा है। जिससे रोज हादसे होतेहैं। कुछ की जान भी गई। बीते रोज ही ट्रक बस से टकराकर एक घर मे जा घुसा। अतः हेवी ट्रैफिक ग्वालियर और गुना दोनों ही ओर से रोकने के प्रबंध किये जायें। पत्र में यातायात विभाग की नाकामी, हेवी ट्रैफिक की आसानी से एंट्री पर सवाल खड़े किये गए हैं।
दूसरी पारी बेदम!
बता दें कि ट्रैफिक सूबेदार रणवीर यादव की पहली पारी सिंघम स्टाइल की रही थी। इसीलिये जब उन्हें टीकमगढ़ भेज दिया तो लोग डिमांड कर उन्हें वापिस लाये थे। लेकिन दूसरी पारी बे असर नजर आ रही है। मंत्री, कलेक्टर, एसपी या वीआईपी के आगमन दिवस पर भले ही सड़कों पर यातायात व्यवस्था चौकस नजर आए लेकिन बाकी दिनों में यातायात व्यवस्था बे दम नजर आती है। थीम रोड पर हेवी ट्रैफिक न सिर्फ़ हादसे बल्कि सड़क को बनते ही निपटाने में भी सक्षम साबित हो रहा है। देखना होगा कि थीम रोड पर हेवी ट्रैफिक रुकता है या नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें