शिवपुरी। नगर की सामाजिक संस्था सहयोग धारा के बैनरतले जिला अस्पताल में अटेंडर सेवा जारी है। हर शाम को 10 रुपये में 8 पूड़ी, सब्जी, अचार इस सेवा में अटेंडरों को दी जाती हैं। सहयोग धारा के महामन्त्री शीतल जैन ने बताया कि अटेंडर सेवा बीते 21 साल से सुचारू रूप से जारी है। अस्पताल के वार्डों में आवाज लगाकर अटेंडरों को भोजन दिया जता है। 50 के लगभग पैकिट रोज लग जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें