शिवपुरी। नगर के व्यवसाई व इंडकटेन्स कोचिंग के संचालक विवेक श्रीवास्तव का एक बैग मंगलवार को रास्ते मे बाइक से गिर गया है। आज दोपहर 2 से 3 की बीच विवेक मोटर्स झाँसी तिराहे से श्री राम कॉलोनी के बीच, एक ग्रे मस्ड्ड कलर का छोटा सा बेग कही गिर गया है उसमें 3 लाइसेंस है। दो 12 बोर बन्दूक के एक विवेक श्रीवास्तव के नाम व एक विकास श्रीवास्तव के नाम व एक रिवाल्वर का लाइसेंस विवेक श्रीवास्तव के नाम के रखे हुये जिस किसी को भी मिले कृपया कर इस मोबाइल नम्बर पर बताये 7000403653

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें