शिवपुरी। नगर के जानेमाने दवा व्यवसाई दिनेश गुप्ता के विवेकानंद स्थित निवास पर देश के प्रसिद्ध राष्ट्रीय संत अरविंद जी महाराज शनिवार
की रात पधारे। कथा व्यास संत नगर के जल मन्दिर मैरिज हाउस में 19 से 25 तक आयोजित भागबत कथा में पधारे हुए थे। इस दौरान उनका दिनेश निवास पर आगमन हुआ। यहां नगर सेठ रामविलास गुप्ता, दुर्गा प्रसाद, मोहन प्रसाद, राधेश्याम गुप्ता, बीजेपी के दिग्गज नेता राकेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, वैभव गुप्ता, मुकेश गुप्ता, भोलाराम शर्मा , कविता गुप्ता, डॉक्टर पारुलगुप्ता, राजीव श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, धमाका इन चीफ विपिन शुक्ला, अफसर खान, टिंकल गुप्ता सहित मोहन मेडिकल परिवार मौजूद रहा। सन्त अरविंद जी का दीप आतिशबाजी से जोरदार स्वागत किया गया। आप 1 घण्टे रुकने के बाद रवाना हुए। 3 जनवरी से भरतपुर में कथा होगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें