शिवपुरी। एनसी एकेडमी में आयोजित वीकली बैडमिंटन टूर्नामेंट में सीएमओ प्रियंका सिंह मौजूद रही। उन्होंने निखिल चेम्प एकेडमी के
समस्त छात्र छात्राओं से परिचय प्राप्त कर उनको खेल के प्रति जागरूक करने के लिए एवं खेल के लिए प्रतिदिन कुछ समय जरूर निकालने की उन्होंने बच्चों से अपील की।
उन्होंने अकैडमी के लिए कहा शिविर मे जिस तरह से आप बच्चो को खेल की बारीकिया सिखा रहे हैं वह काबिले तारीफ है बच्चों के उज्जवल भविष्य में बहुत बड़ा योगदान दे रहे हैं।
स्पर्धा में खेले गए मैच में हर्शिल सिंह ने प्रभात शर्मा को अर्णव आर्य ने ऋषिका शिवहरे को युवराज रघुवंशी ने एकता रघुवंशी को अर्णव आर्य ने हर्षल सिंह को ऋषिका शिवहरे ने युवराज रघुवंशी से मैच जीतकर स्पर्धा में एक-एक अंक अपने नाम अर्जित किया।
इस दौरान एकेडमी के समस्त छात्र एवं छात्राएं ने प्रतियोगिता का आनंद उठाया टेबल टेनिस मैं दिव्यांश शर्मा ने अपने समस्त में जीतकर विजेता रहे, भव्ययांश श्रीवास्तव, रुचिल, सुमेर यादव, कार्तिक , हर्षित , एकलव्य मित्तल भुवनेश जोशी, , जेश्ना मित्तल, संभव हरियाण, तारिशा हरियाण, हर्ष जैन, जसना मित्तल, अर्णव अग्रवाल, अक्षत श्रीवास्तव, युवराज साहू, आरुष सक्सेना, नमन पुरोहित,* इन सभी का भी प्रदर्शन शानदार रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें