शिवपुरी। किसी साधारण इंसान के साथ हो तो समझ भी आता है कि कोंन देखने वाला है लेकिन किसी नामचीन के साथ भी लापरवाही हो तो बात का जिक्र करना लाजिमी हो जाता है। नगर के सीनियर पत्रकार गोविंद गर्ग जो अब इस दुनिया मे नहीं हैं उनके घर आज वेक्सीन के दोनों डोज लगने का पीएम मोदी के मुस्कुराते फ़ोटो वाला प्रमाणपत्र पहुचा है। उसे देखकर उनके सुपुत्र राहुल गर्ग अचंभे में आ गए जब उन्होंने दूसरे डोज की तारीख 24.11.2021 देखी। वह इसलिये की उनके पिता की मौत 20.4.2021 हो चुकी थी। फिर कैसे उन्हें वेक्सीन लगा दी गई। क्या स्वास्थ्य रक्षक स्वर्ग जाकर उन्हें वेक्सीन लगा आये। परिजनों का कहना है कि वेक्सीन किसे लगाई जा रही है। वह दुनिया मे है भी या नहीं कम से कम इतना तो पता कर लीजिये। या फिर औपचारिकता की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें