3 दिन घना कोहरा, बारिश, ओले का अलर्ट
शिवपुरी। आज मौसम बड़ा बेईमान है बड़ा...आज मौसम, जी हाँ मौसम बदल गया है संभलकर रहिये। आज जिले भर में बारिश हो रही है। कोहरे की चादर बिछी हुई है। इस बीच पोहरी, शिवपुरी सहित दीगर स्थानों में बारिश हो रही है वहीं गढ़ीबरोद में चने के आकार के ओले गिरे हैं। इधर कृषि अधिकारी यु एस तोमर ने बताया कि गेहूं अभी आरंभिक स्थिति में होने से नुकसान नहीं है। अगर कहीं वह झुक गया है तो धूप निकलने पर सीधा हो जाएगा। इसी तरह सरसौं को भी नुकसान नहीं है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि अगर सरसों में कीट नजर आए तो सफर मेपटिन या इमोटिकरोपिट ( नाम की पुख्ता जानकारी दुकानदार से कन्फर्म करे। ) का इस्तेमाल करें।
नगर में लोग अलाव के सहारे
सर्दी बढ़ने से लोग अलाव का सहारा लेते देखे जा रहे हैं। कोरोना से बचाव के लिये जुकाम खांसी से बचाव कीजिये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें