शिवपुरी। नगर में थीम रोड पर अब वाहन खड़े किये तो चालान होंगे। आज hdfc बैंक के सामने सड़क घेरे खड़े वाहनों के चालान किये गए।यहां हर दिन यही हालात रहते हैं। पड़ोस के दुकानदारों को भी वाहन पार्किंग से परेशानी है।
इधर लोगों ने कहा की नियम समान होना जरूरी है। पुलिस के सहायता केंद्र जो कि अब खुद सड़क पर तना खड़ा है उसकी ओट लेकर सहायता केंद्र से पंचायती बगीचे तक अतिक्रमण थीम रोड पर रहता है। मस्जिद और उसके आगे दो पेड़ भी नहीं काटे गए जिसकी ओट लेकर लोग सड़क पर कारोबार करते हैं। पुलिस को सहायता केंद्र हटाकर कहीं अन्य जगह बनाना चाहिये साथ ही मॉल वाले हिस्से के अतिक्रमण भी तोड़ना चाहिये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें