शिवपुरी। जिले में लगातार मिल रहे संक्रमित के पीछे ओमिक्रोन ही नहीं बल्कि उसका अगला भाग ओमिक्रोन बी 2 भी जिमेदार है। स्वास्थ्य विभाग ने सबसे पहले संक्रमित हुए जिन 10 मरीजों के सेम्पल भेजे थे उनमें से 9 की आज रिपोर्ट आ गई है। इस ओमिक्रोन परीक्षण रिपोर्ट में शिवपुरी मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर सहित 4 ओमिक्रोन संक्रमित निकले जबकि 5 ओमिक्रोन बी 2 यानि अगला वेरियंट के संक्रमित मिले हैं।
सभी हुए ठीक
खुश खबर यह है कि उक्त सभी रिपोर्ट आने से पहले ही ठीक हो गए हैं। जिनमें से किसी को अस्पताल नहीं जाना पड़ा।
वेक्सीन का कमाल
जिले में ताबड़तोड़ वेक्सिनेशन का परिणाम ही कहा जायेगा कि ओमिक्रोन बे नतीजा है। जो कई देशों में लोगों की जान लेने पर तुला हुआ है क्योंकि वहां के लोगों ने वेक्सिनेशन नहीं करवाया। माना जा रहा है कि सजग भारत के लोगों ने वेक्सीन लगवाकर ओमिक्रोन ओर उससे भी घातक बताय जा रहे ओमिक्रोन बी 2 को परास्त कर डाला है। जिनकी रिपोर्ट आज आई वे सभी वेक्सीन लगवाये हुए हैं।
इनको श्रेय
इसका श्रेय श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रभारी मंत्री सिसोदिया, कलेक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश चन्देल, सीएमएचओ डॉक्टर पवन जैन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिस्वर व जांबाज टीम को जाता है। फिर भी हम कहेंगे वेक्सीन लगवाइए, मास्क जरूर लगाइये।
दूसरी रिपोर्ट में 82
दूसरी लिस्ट आई उसमें 82 पोजिटिब निकले हैं। जबकि पहली लिस्ट में 87 पोजिटिब निकले थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें