हेमेंद्र- मोना जैन को मिला भगवान के माता पिता बनने का सौभाग्य
करेरा। नगर में प्रथम बार होने जा रहा है पंचकल्याणकप्रतिष्ठा महोत्सव में पात्रों का चयन मुनि श्री पद्म सागर जी के सानिध्य में ब्रह्मचारी भैया प्रदीप जी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। इससे पहिले महाराज श्री पहाड़ वाले मंदिर से बिहार करते न्यू कॉलोनी जैन मंदिर पहुंचे वहां उन्होंने अपनी धर्म सभा में प्रवचन देते हुए लोगों से अपील की वह शासन की गाइडलाइन कोरोनावायरस का पालन करते हुए इस महा महोत्सव में भाग ले और प्रथम बार होने वाले महा महोत्सव में अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर भगवान की आराधना करें । पाषाण से भगवान बनने के लिए पात्रों का चयन किया गया भगवान के माता पिता बनने का सौभाग्य हेमेंद्र जैन-मोना जैन को प्राप्त हुआ। सोधर्म इंद्र इंजी.देवेंद्र जैन , कुबेरइन्द्र इंजी. राजकुमार जैन,महायज्ञ नायक प्रदीप जैन शिकक्ष, राजा भरत गुलाब चंद जैन बाहुबली डॉ ऋषभ गोयल गोयल , राजा श्रेयांश प्रमोद जैन सिंघई, ईशान इन्द्र विमल जैन शिक्षक, सानत इन्द्र अभिनव जैन,माहेंद्र इन्द्र महेन्द्र जैन पंच रत्न तथा आठ इन्द्र पंकज जैन, सचिन जैन, अतुल जैन कोमल चंद जैन, सँजेश जैन, सौरभ जैन तथा अष्ट कुमारियों कुसाक्षी , कुमारी अनुष्का , कुमारी प्रिंसी , कुमारी महिमा , आकांक्षा जैन , वंशिका जैन , पलक जैन , स्वीटी जैन, कांची जैन , कसक जैन , साक्षी जैन , महिमा जैन , जूली जैन , क्षमा जैन , कनिष्का जैन , साक्षी जैन, और जब जैन भावेश जैन , ऑफिसर चंद्रेश , अभिनव जैन , अर्पित , पर्व , निकुंज जैन , अनुज आदि इसके अलावा 56 कुंवारियों के माध्यम से अर्चना की जावेगी । पंच कल्याण समिति अध्यक्ष महावीर जैन के अनुसार 15 जनवरी से 21 जनवरी तक धर्म प्रभावना हेतु अयोध्या नगरी का निर्माण किया जा रहा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें