जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी
शिवपुरी। सर्किल जेल शिवपुरी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। प्रधान जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष श्री विनोद कुमार जिला विधिक साक्षरता अधिकारी द्वारा 8 जनवरी को शिविर का अयोजन किया गया। इसी के साथ साथ प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा शिविर के दौरान बंदियों को बताया गया कि वह बंदी जिनके पास उनके प्रकरण में अधिवक्ता नहीं है वह अपने प्रकरण में विधिक सहायता से निशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर सकते हैं। प्रधान जिला न्यायाधीश ने बंदियों से व्यक्तिगत मिलकर उनकी समस्याएं सुनी तथा उन्हें उचित सलाह भी दी गई।
जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्रीमती अर्चना सिंह द्वारा प्ली बारगेनिंग एवं अपील के अधिकार तथा निशुल्क विधिक सहायता विषय पर कानूनी जानकारी देते हुए बंदियों को बताया गया कि ऐसे अपराध जो कि महिलाओं बालकों एवं 7 वर्ष से अधिक अवधी से दंडनीय अपराध से संबंधित नहीं है उन अपराधों में यदि अभियुक्त द्वारा अभिरक्षा में आधे से अधिक अवधि व्यतीत कर ली है तब वह संबंधित न्यायालय में प्ली बारगेनिंग हेतु आवेदन पेश कर सकता है जिस पर संबंधित न्यायालय समुचित कार्यवाही करेगा।
तृतीय जिला न्यायाधीश शिवकांत गोयल द्वारा बताया गया कि विचारण न्यायालय के निर्णय के विरुद्ध अपील करना चाहते हैं तब उस स्थिति में अपील में विधिक सहायता के माध्यम से अपील प्रस्तुत कर सकते हैं यह बंदियों का कानूनी अधिकार है निशुल्क विधिक सहायता जिसके अंतर्गत समस्त बंदियों को शासन द्वारा निशुल्क वकील उपलब्ध कराया जाता है के संबंध में भी जानकारी दी गई जिन बंदियो के पास मास्क नहीं थे उन्हें मास्क वितरित किए गए तथा कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कोरूना प्रोटोकॉल का पालन करने हेतु बंदियों को कहा गया।
उक्त शिविर के दौरान श्रीमती अर्चना सिंह जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री शिव कांत गोयल तृतीय जिला न्यायाधीश श्री पवन कुमार संखवार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री विदित सरवैया अधीक्षक श्री दिलीप सिंह उपाधीक्षक एवं पैरा लीगल वालंटियर श्री अमित दांगी भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें