शिवपुरी। कहते हैं कि खुद की सूरत अगर देखनी हो तो आईना रखिये लेकिन नगर पालिका शिवपुरी के जिमेदार शायद इस बात में यकीन नहीं रखते अगर रखते तो नगर की बात तो छोड़िए कम से कम अपनी बपौती यानी खुद की बिल्डिंग तो साफ रखते। हम बात कर रहे हैं नगर के गांधी पार्क के पास बने कम्युनिटी होल की। इसके पास में ही नपा ने टॉयलेट का निर्माण कराया हुआ है। जिससे दुकानों के साथ कम्युनिटी हॉल लेने वाले या कार्यक्रम के दौरान अधिकारी उसमें टॉयलेट के लिये जा सके। लेकिन साहब क्या कहिये की वह महीनों से खराब पड़ा है। शिवपुरी नगर पालिका शिवपुरी के इसी कम्युनिटी हॉल के ऊपर बैठते हैं महावीर जैन जो आजकल कलेक्टर के निर्देश पर शहर में साफ सफाई का काम देख रहे हैं और जहां वह बैठते हैं वहीं पर टॉयलेट की हालत क्या है यह आप देखिए।
चुने में लाखों की बर्वादी टॉयलेट क्लीनर नहीं
नपा किसी भी छोटे बड़े आयोजन के दौरान सड़क के दोनों तरफ चुना डालती है। शायद लाखों की इस बर्वादी से अच्छा हो कि वह टॉयलेट क्लीनर के ऑटोमेटिक संसाधन जुटाए जिससे यही नहीं बल्कि नगर के अन्य टॉयलेट भी समय पर साफ रहा करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें