शिवपुरी। नगर के पार्कों में निर्माण और सौंदर्यीकरण की शुरुआत होने जा रही है। जिसके चलते शनिवार और रविवार को पार्क बन्द रखे जाएंगे। इस आशय के आदेश कलेक्टर अक्षय सिंह ने जारी कर दिए हैं। अगले आदेश तक यह प्रतिबंध लागू रहेंगे। इस निर्णय का नगर के जागरूक लोगों ने स्वागत किया है। उनके मुताबिक पार्क में इन दिनों काम की शुरुआत बेहतर कदम है क्योंकि कोरोना के चलते लोगों को घरों में रहना आवश्यक है। पार्क में संक्रमित होने का खतरा हो सकता है।

इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं