26 जनवरी की पूर्व संध्या पर जगमग हुई 'श्रीमंत का तोहफा थीम रोड'
नगर पालिका सीएमओ शैलेश अवस्थी ने कलेक्टर अक्षय सिंह के निर्देश पर लगवाई तिरंगा लाइट
शिवपुरी। नगर की थीम रोड आज तिरंगे से जगमग नजर आ रही है। यहां बड़े शहरों की तर्ज पर थीम रोड के पोल पर तिरंगा ट्यूब लाइट जगमगा रही हैं। सबसे पहला तोहफा नगर वासियों को मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया ने दिया उनकी लगन, मेहनत से हमको थीम रोड मिली है जिसने शिवपुरी को महानगरों की श्रृंखला में लाकर खड़ा कर दिया है। आज कलेक्टर अक्षय सिंह ने इसी थीम रोड पर तिरंगा लहराकर यानि रोशन तिरंगे से हमको एक और तोहफा दे दिया है। नपा सीएमओ शैलेश अवस्थी को भी दिल से बधाई।
नगर के पार्क भी मनाएंगे आजादी का पर्व

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें