शिवपुरी। नगर में 26 जनवरी को होने वाले मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि अब कलेक्टर अक्षय सिंह हैं, कलेक्टर ही ध्वज फहराकर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। भोपाल सामान्य प्रशासन ने कुछ जिलों में मंत्री के स्थान पर कलेक्टर को ध्वज फहराने का आदेश जारी किया है उसी क्रम में शिवपुरी में मंत्री महेंद्र सिसोदिया के स्थान पर अब कलेक्टर अक्षय परेड की सलामी लेंगे।
बता दें कि भारत के 73 वें गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय समारोह 26 जनवरी को मनाया जाएगा। शिवपुरी जिले में कलेक्टर अक्षय सिंह के मुख्य आतिथ्य में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। नगर के पोलो ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में आप ध्वजारोहण करेंगे।
कलेक्टर सिंह ध्वजारोहण पश्चात परेड का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। इसके बाद मार्च पास्ट का अवलोकन करेंगे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग थीम पर झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। समारोह में उत्कृष्ट परेड एवं झांकियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासकीय भवनों पर होगी रोशनी
शिवपुरी के समस्त शासकीय भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को सायंकाल रोशनी की जाएगी। साथ ही निजी संस्थाओं, अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं, अशासकीय महाविद्यालयों, तकनीकी संस्थाओं के बड़े भवनों में रोशनी करने के लिए भी अपील की गई है।
कलेक्टर सिंह ने दी जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
शिवपुरी कलेक्टर अक्षय सिंह ने शिवपुरी जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं दी हैं। सिंह ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि गणतंत्र की मूल भावना के अनुरूप हम सभी के नागरिक अधिकारों का सम्मान करें। उन्होंने कहा कि हम सब संविधान में दिए गए अधिकारों के साथ ही राष्ट्र के प्रति एक नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों का भी पालन करें।
सिंह ने कहा कि कोविड महामारी अभी खत्म नहीं हुई है अतः कोविड अनुकूल व्यवहार को अपनाएं। कोविड का खतरा दूर करने के लिए मास्क अवश्य लगाएं एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। बूस्टर डोज और 15 साल से ऊपर के बच्चों को वैक्सीन अवश्य लगवाएं और समाज को कोरोना महामारी से सुरक्षित करने में अपना फर्ज निभाएं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें