शिवपुरी। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शास्कीय पीजी महाविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर महाविद्यालय में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
अभाविप के नगर मंत्री विवेक धाकड़ ने बताया कि महाविद्यालय में प्रोफेसर समय पर नहीं आते हैं तथा अपने विभागों में भी नहीं मिलते हैं जिससे महाविद्यालय में आने वाले विद्यार्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है| सभी प्रोफेसरों के महाविद्यालय में आने व उनके विभागों में बैठने का समय निश्चित किया जाने की मांग की | महाविद्यालय द्वारा संचालित छात्रावास में काफी अनियमितताएं हैं| छात्रावास में लाइट की व्यवस्था तथा बंद पड़े शौचालय भी चालू करवाने की मांग की।
धाकड़ ने आगे बताया कि महाविद्यालय के प्रसाधनों में साफ सफाई नहीं रहती है और महाविद्यालय में नई बिल्डिंग का काम चालू होने से विद्यार्थियों के वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था भी नही है | महाविद्यालय के पुस्तकालय में अंग्रेजी माध्यम की पुस्तकों की मांग विद्यार्थी परिषद लंबे समय से करता आ रहा है लेकिन अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाई है अतः महोदय आपसे निवेदन है कि पुस्तकालय में अंग्रेजी माध्यम की पुस्तक हैं जल्द से जल्द क्रय की जाए| अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उपरोक्त सभी मांगे सात दिवस के भीतर पूरी करने की माँग की| मांगे पूरी न होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी|
ज्ञापन के दौरान मुख्य रूप से विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक मयंक राठौर, जिला सह संयोजक आदित्य पाठक, विवेक धाकड़, संदीप शर्मा, देवेश धानुक, प्रदुम्न गोस्वामी, अभिषेक चौहान,सचिन सारस्वत, कृष्णकांत नामदेव,रतनेश तिवारी, भानु समाधिया,अविनाश समाधिया, रोहन पाल, देव शर्मा, सुमित शर्मा, रमन राठौर, अरुण चौहान,उत्तम नेवार,ऐश्वर्या शर्मा, छाया शर्मा के साथ एक सैंकडा से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे|

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें