शिवपुरी । शहर के हाथीखाना क्षेत्र निवासी नरेंद्र धाकड़ पुत्र विष्णु प्रसाद वर्मा (रीडर करेरा न्यायालय) को शोध कार्य हेतु अमेरिका रवाना होने की पूर्व संध्या पर एडवोकेट अजय गौतम, गोपाल व्यास एवं भरत ओझा ने उनके निवास पर जाकर शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि शिवपुरी की कोलारस तहसील के छोटे से गांव मकरारा में जन्मे नरेंद्र सिंह धाकड़ पुत्र श्री विष्णु प्रसाद वर्मा (रीडर जिला न्यायालय शिवपुरी) हाल निवासी हाथीखाना क्षेत्र शिवपुरी जो कि NSDCS लैब आईआईटी इंदौर के पीएचडी स्कॉलर हैं उन्हें अमेरिका के ख्याति नाम पर्ड्र्यू विश्वविद्यालय में भारत के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड (SERB) ओवरसीज विजिटिंग डॉक्टरेट फेलोशिप प्रोग्राम (OVDF) के लिए चुना गया था। इस प्रतिष्ठित शोध कार्यक्रम के लिए चुने गए भारत के 25 पीएचडी स्कॉलर छात्रों में से नरेन्द्र एक हैं। वह संयुक्त राज्य अमेरिका के पर्डयू विश्वविद्यालय में प्रोफेसर कौशिक राॅय की प्रयोगशाला में जनवरी 2022 से 1 वर्ष तक शोध कार्य करेंगे। गौरतलब है कि नरेंद्र के पिता विष्णु प्रसाद वर्मा जिला न्यायालय शिवपुरी में रीडर हैं, वहीं उनके बड़े भाई रघुवर धाकड़ एडवोकेट हैं। नरेंद्र की इस उपलब्धि पर एडवोकेट अजय गौतम, गोपाल व्यास एडवोकेट, नरेश मीणा (असि.डायरेक्टर कृषि), शिक्षक सुनील वर्मा सहित इष्ट मित्रों ग्राम वासियों एवं न्यायालयीन परिवार के सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें