शिवपुरी। जिले की दोनों लिस्ट में मिलाकर आज 13 पॉजिटिव आये हैं। जिनमें से पहली लिस्ट में मेडिकल कॉलेज में 2 जबकि बस स्टैंड पर 1 मरीज में संक्रमित मिला था। अब दूसरी लिस्ट में 10 पॉजिटिव हैं। नरवर के वार्ड 7 में कोरोना टिककर बेटिंग कर रहा है। बदरवास कि 11 वार्ड में भी कोरोना नजर आ रहा है।
आज 10 में जो पॉजिटिव आये उनमें कोलारस वार्ड 2 में 1, बदरवास वार्ड 11 में 1, itbp करैरा में 2, नरवर वार्ड 7 में 4, तारकेश्वरी कॉलोनी 1, पुलिस लाइन 1 शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें