शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी रायज़र्स ने नववर्ष मिलन समारोह के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष बनाये जाने पर क्लब मेंबर सक्षम जैन पत्ते वालों का गर्मजोशी से फूलमालाएँ लादकर सम्मान किया गया। उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर लायंस क्लब सेंट्रल के पूर्व अध्यक्ष लायन अशोक रंगढ़ , लायन धर्मेंद्र जैन ,गाइडिंग लायन गोपिन्द्र जैन ,क्लब अध्यक्ष गौरवखंडेलवाल ,सचिव हिमांशु गुप्ता , कोषाध्यक्ष शैलेंद्र गर्ग , CMC पौरुश मित्तल समेत क्लब के मेंबर्स,लायन शैंकी अग्रवाल, लायन विनायक सेठ, लायन मोहित अग्रवाल , लायन अखिल गोयल, लायन अनुज गोयल, लायन अर्पित बंसल,लायन मोहित बिंदल,लायन निखिल गोयल,लायन नितिन सेठी,लायन संदीप अग्रवाल, लायन सोनू गोयल, लायन संदीप गुप्ता,लायन गौरव बंसल उपस्थित थे। इस रंगारंग कार्यक्रम मे पूर्व प्रान्तपाल लायन राजेन्द्र गंगवाल की अनुपस्थिति मे विशिष्ठ अतिथि लायन अशोक रंगढ़ ने नवीन मेंबर्स को लायंस पिन प्रदान कीं , विशिष्ट अतिथि लायन धर्मेंद्र जैन व गाइडिंग लायन गोपिन्द्र जैन ने गेम विजेताओं को गिफ्ट प्रदान किये व क्लब के द्वारा किये जा रहे सेवा कार्य व कार्यक्रमों की अतिथियों द्वारा प्रशंसा की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें