शिवपुरी। नगर की बड़ोदि के फूड पार्क को साजिशन भू माफिया ने अपने चहेतों के नाम करा लिया। इस मामले में सीएम का करीबी बताने वाला एक शक्स साफ तौर पर पूरे खेल का किरदार नजर आ रहा है। 85 में से 60 प्लाट राठौर ब्रदर्स के नाम करवाने के इस मामले में पूरी प्रक्रिया निरस्त करने की पुरजोर मांग नगर के व्यापारी महाराज श्रीमंत यशोधराराजे से कर रहे हैं। उद्योग व्यापार जगत के अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल, अनुराग जैन, दिनेश गुप्ता, दीपक अग्रवाल, आकाश गर्ग आदि ने दो दिन में 85 प्लाट की बुकिंग को निरस्ट करने और इस तरह साजिश करने वालों पर केस दर्ज करने की मांग उठ रही है। बता दें कि यह मामला धमाका ने ही सबसे पहले ब्लास्ट किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें