मकरोनिया। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ धरनेद्र जैन , ग्रामीण जिला अध्यक्ष के के प्रजापति और जिला सचिव का आज मकरोनिया के संत रविदास वार्ड क्रमांक 16 में आगमन हुआ। वार्ड कार्यालय में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन किया और बाबा साहेब डॉ अंबेडकर जी नमन किया। इसके बाद वार्ड प्रभारी बदन अहिरवार एवं वार्ड समिति पदाधिकारियों द्वारा सदस्यता अभियान के दौरान बनाए गए सदस्यों की सूची प्रदेश और जिला पदाधिकारियों को सौंपी गई। अतिथियों ने समिति पदाधिकारियों को 500 सदस्य बनाने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा कार्यायल का प्रमाण-पत्र भी सौंपा। तदोपरांत सभी अतिथियों व वार्ड समिति पदाधिकारियों ने वार्ड में भ्रमण किया । कीचड़ युक्त सड़के , पाइप डालने के बाद भी उखड़ी सड़के,आंधी में गिरे पेड़,ठंड से ठिठुरते लोग,आवास योजना के लाभ हेतु प्रतीक्षारत भाइयों बहिनो को देखा और आश्वासन दिया कि समस्याओं के सार्थक हल हेतु शीघ्र ही जिम्मेदार अधिकारियों से मुलाकात करेंगे ।
इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता श्री धरणेन्द्र जैन, जिला अध्यक्ष श्री के के प्रजापति,जिला सचिव श्री नीलेश पवार,वार्ड के साथी वार्ड उपाध्यक्ष श्री राहुल बाल्मिकी, वार्ड प्रभारी श्री बदन अहिरवार, वार्ड सह संघठन सचिव श्री अनिल अहिरवार, वार्ड कोषाध्यक्ष श्री मनोज अहिरवार , वार्ड सह मीडिया प्रभारी श्री रुद्र ठाकुर, सदस्य जितेंद्र अहिरवार, कुंवार (गोलू )अहिरवार, ,सुखराम अहिरवार जी सहित समस्त वार्ड समिति के पदाधिकारी एवं साथी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें