Responsive Ad Slot

Latest

latest

बैराड में अभाविप की नवीन कार्यकारिणी घोषित

मंगलवार, 11 जनवरी 2022

/ by Vipin Shukla Mama
बैराड़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर ईकाई बैराड की घोषणा मंगलवार 11 जनवरी को शिवपुरी जिला संयोजक मयंक राठौर के समक्ष हुई । जिसमे जितेंद्र शर्मा को नगर अध्यक्ष एवं शुभम शर्मा को नगर मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है । सर्वप्रथम सरस्वती मां एवं स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई । जिसमें अतिथियों का परिचय पूर्व नगर मंत्री प्रशांत शर्मा द्वारा कराया गया ।  जिला संयोजक मयंक राठौर एवं शिवपुरी भाग संयोजक संदीप शर्मा द्वारा सभी नवीन दायित्वमान कार्यकर्ताओं को विद्यार्थी परिषद के बारे मे अवगत कराया । नगर अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा , नगर मंत्री शुभम शर्मा , देवेंद्र ओझा , कपिल जी शर्मा , अभिषेक गुप्ता , देवेश त्यागी को नगर उपाध्यक्ष
की जिम्मेदारी सौंपी गई है । मनीष भार्गव , अमित व्यास , छात्रा चंचल मुदगल , कविता जाटव को नगर सहमंत्री का दायित्व मिला है । साथ ही रामकुमार शर्मा को sfd प्रमुख , किशन पाराशर को सह sfd प्रमुख , विकास जाटव को sfs प्रमुख , अंकेश धाकड को सह sfs प्रमुख , विघालय प्रमुख लवकुश कटारे , सोनाली धाकड़ , रुबी धाकड़ , प्रिया जोशी , शिवम शर्मा , गौरव ओझा , अंकेश धाकड , मनोज कौशल को नगर कार्यकारिणी की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129