Responsive Ad Slot

Latest

latest

पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती के विरुध्द सड़कों पर उतरी सहरिया क्रांति

मंगलवार, 11 जनवरी 2022

/ by Vipin Shukla Mama
दतिया की सड़कों पर सहरिया क्रांति का सैलाव
* कई दिन से धरने पर बैठे आदिवासी परिवार के साथ किया पैदल मार्च
दतिया।  10 जनवरी 21 जिला न्यायालय दतिया मे पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती के साथ पीताम्बरा पीठ के सामने निवास कर रहे आदिवासी मोगियो ने गाली गलौच कर उनके साथ अभद्र व्यवहार करने व छलपूर्वक जमीन हथियाने वालो के विरुद्ध सहरिया क्रांति ने आज दतिया में राजेन्द्र  भारती की गुंडई के खिलाफ प्रदर्शन किया। पुलिस ने सहरिया क्रांति संयोजक को आश्वश्त किया है कि 24 घण्टे के अंदर पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी। इस आश्वाशन के बाद प्रदर्शन रोका गया।
जानकारी अनुसार  पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती अपनी जमानत कार्यवाही के लिये  गत सुबह जैसे ही न्यायालय परिसर मे पहुंचे तो वहां सैकडो की संख्या में मौजूद आदिवासी मोगिया महिलाओ बच्यो ने राजेन्द्र भारती को घेर लिया वह उन्हे भूमाफिया कहकर उनकी जमीन वापिस करने की कह रहे थे। उत्तेजित आदिवासियो ने उनसे जबाब मांगा तो उनकी  मारपीट की गई । मौके पर मौजूद अभिभाषको ने मारपीट की स्थिति देख बीच बचाव कर मामले को शांत कराया।
ज्ञातव्य हो राजेन्द्र भारती पर धोखाघडी कर दलित की राशि हडपने एवं गाली गलौच का मामला दर्ज है वही आदिवासी अपनी जमीन के संबध मे चल रहे न्यायालयीन मामले मे पेशी पर आये थे चूंकि आदिवासी का वह जमीनी प्रकरण राजेन्द्र भारती के साथ ही चल रहा है अपने विधायकी कार्यकाल के दौरान राजेन्द्र भारती ने मोगियो को धोखे मे रखकर फर्जी तरीके से अपने व अपने परिवार के सदस्यो के हित मे रजिस्ट्री करा ली थी। यह संयोग था कि आरोपी राजेन्द्र भारती अपनी जमानत के मामले मे न्यायालय मे आये थे और मोगिया अपने प्रकरण के सिलसिले मे उन्होंने जैसे ही राजेन्द्र भारती को न्यायालय मे देखा वह उत्तेजित हो गये और आरोप लगाकर चिल्लाकर गाली गलौच करने लगे नौबत मारपीट तक पहुंच गई । तभी से न्याय की गुहार लगाते आदिवासी कड़कती ठंड में धरने पर बैठे हैं । उन्हें जब न्याय नहीं मिला तो आदिवासियों ने सहरिया क्रांति से सम्पर्क किया जिसके बाद आज प्रदेश भर से आये सहरिया क्रांति सदस्यों ने संजय बेचैन के साथ  दतिया आकर धरना पर बैठे परिवार को ढांढस बंधाया व उनके साथ धरना स्थल से एसपी ऑफिस तक पैदल मार्च किया । एसपी ऑफिस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ज्ञापन लिया व बोले कि मामले में तत्काल प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इस  आश्वाशन के बाद सहरिया क्रांति ने अपना आंदोलन स्थगित किया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129