शिवपुरी। जीवन में सद्कर्म और नेकी कभी बेकार नहीं जाती। लोगों से अपनापन, उनके दिन रात काम आना, सभी को समान नजर से देखना और न्यायप्रिय रहकर लोगों के दिल जीत लेना आज के समर में कठिन कार्य है लेकिन चन्द ऐसे ही बेहतरीन इंसानों में शामिल हैं हमारे जिले के एसपी राजेश सिंह चन्देल। जिन्होंने इस जिले के लोगों के सुरक्षित जीवन के लिये अपनी फोर्स के साथ पहली, दूसरी लहर में लड़ाई लड़ी और अब तीसरी वेव से जंग लड़ने मैदान में हैं। आप दूसरी लहर में पॉजिटिव आये थे जबकि इस बार फिर पॉजिटिव हुए लेकिन इस विरले बेहतरीन इंसान के लिये जिले के लोग ईश्वर से जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। लोगों का कहना है एसपी सहित जो भी लोग संक्रमित हुए उन्हें ईस्वर जल्द स्वस्थ करे। वास्तव में एसपी इस बात के हकदार भी हैं। धमाका इन चीफ विपिन शुक्ला जो खुद एसपी राजेश के ऋणी हैं जिन्होंने खुद जिला अस्पताल में जीवन की सांसों से जंग लड़ी उस दौरान मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया, कलेक्टर अक्षय के साथ एसपी ही थे जो पल पल विपिन जी के जीवन कि खैरियत लिया करते थे। बल्कि ये कहें कि उन्होंने जिले के प्रत्येक व्यक्ति के लिये यही काम किया। ऐसे मौके पर विपिन शुक्ला ने भी एसपी राजेश सिंह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना मंशापूर्ण हनुमान से की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें