शिवपुरी। नगर में भारत विकास परिषद् शाखा वीरांगना शिवपुरी द्वारा प्रांत एवं केंद्र से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार प्रोजेक्ट एनीमिया मुक्त भारत के अंतर्गत 59 बालिकाओं एवं महिलाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट एवं blood group test 5 जनवरी को शिवपुरी क्लब में किया गया। सभी ने उत्साह पूर्वक जाांच कराई।
वितरित किये फल व बिस्किट
इस अवसर पर शाखा ने फल और बिस्कट के पैकेट का वितरण किया और साथ में शाखा द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के कम haemoglobin होने पर पौष्टिक खान पान एवं heamoglobin बढाने हेतु टिप्स दिए।
इनकी रही सक्रिय भागीदारी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें