मॉल सहित अन्य स्थानों पर शराब को बढ़ावा देने का जिला महिला कांग्रेस ने किया विरोध
लड़की हूं, लड़ सकती हॅंू अभियान के तहत किया गया विरोध प्रदर्शन
शिवपुरी। लड़की हूं, लड़ सकती हूॅं...कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के इस अभियान के तहत मप्र महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती अर्चना जायसवाल के निर्देशन में जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुश्री इंदु जैन के द्वारा मप्र की सत्तारूढ़ सरकार के द्वारा शराब को जगह-जगब बिक्री करने और घरों में शराब रखने की वृद्धि का अनूठा विरोध किया गया। इस विरोध के तहत यहां महिला कांग्रेस की अनेकों महिलाओं ने एकत्रित होकर स्थानीय राजेश्वरी रोड़ स्थित तात्याटोपे समाधि स्थल के बाहर प्रदर्शन किया और मप्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाए साथ ही यहां हाथों में तख्तियां, महंगाई वृद्धि, सिलेण्डर वृद्धि के साथ-साथ अब मप्र में अपराध को जन्म देने वाले नशे के दामों को गिराने और मॉल, घरों में शराब की बोतलों को रखने की संख्या में वृद्धि किए जाने का महिला कांग्रेस के द्वारा विरोध किया गया। यहां महिला कांग्रेस की अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पुरजोर तरीके से सरकार की इस नीति का विरोध किया और इस तरह यदि शराब के दामों को गिराकर उसे जगह-जगह बिकवाने का प्रयास किया जाएगा तो इससे आगे और भी अपराध बढ़ेंगें, महिलाओं पर अत्याचार होगे ऐसे में प्रदेश सरकार को आमजन के हितों में सोचकर नीति बनाई जानी चाहिए, रोजगारपूरक योजनाऐं बनाऐं और उन्हें लागू की जावे, महंगाई पर नियंत्रण हो, यदि कुछ बढ़ाना ही है तो गरीब निर्धनों का राशन बढ़ाऐं, महिलाओं को स्वावलंबी बनाने योजनाऐं का लाभ दिलाऐं लेकिन सरकार के द्वारा इस तरह नशे की सामग्री को बढ़ावा देना यहां महिला कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। इसे लेकर महिला कांग्रेस की महिलाओं ने यहां प्रदर्शन स्थल पर ही भाजपा सरकार को जमकर कोसा और अपनी भड़ास भी निकाली। इस विरोध प्रदर्शन में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुश्री इंदु जैन के साथ संगीता खत्री, प्रीति भार्गव, शिल्पी राठौर, पुष्पा बैस, कुसुम नामदेव, रूपाली खण्डेलवाल, शिवानी राठौर, कमला बघेल, मीना मौर्य, विनीता भारत लखन, अंजू भदौरिया, मीना जाटव, धनवंतरी भदौरिया, लाली बड़ेरिया, गीता खटीक, ज्योति धाकड़, हेमा ओझा, भावना अहिरवार, प्रियंका, मीना जाटव, ममता कुशवाह, प्रियंका सुनील गौतम के अलावा पुरूष वर्ग कांग्रेस से संजय चतुर्वेदी, संजय शर्मा, हरीश खटीक, मनीष कुंभकार, शाहिद खान, प्रियांश आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें