शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी राइजर्स का प्रथम ध्वजारोहण रंगढ़ रैनबो स्कूल मे सादगी से मनाया गया , इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष गौरव खंडेलवाल , स्कूल डायरेक्टर श्री अशोक रंगढ़ जी , क्लब एडवाइजर व गाइडिंग लायन गोपिन्द्र जैन ने संक्षिप्त उद्बोधन मे गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डाला व स्कूल के शिक्षकों ने गीत ,कविता व भाषण के माध्यम से कार्यक्रम की सार्थकता प्रस्तुत की , सचिव लायन हिमांशु गुप्ता ने आभार व्यक्त किया , इस अवसर पर क्लब के कोषाध्यक्ष लायन शैलेंद्र गर्ग ,मेंबर्स लायन सक्षम जैन,लायन पुनीत गोयल,लायन संदीप अग्रवाल , लायन अनुज गोयल व रंगढ़ स्कूल के स्टाफ मेंबर्स उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें