शिवपुरी। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर पोलो ग्राउंड पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।
छाई मातृ शक्ति, महिला बाल विकास की रही धूम
महिला एवं बाल विकास आज छाया रहा। जिलाधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल के निर्देशन में आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया था। विभाग द्वारा लगाई गई झांकी के ट्रैक्टर को एक महिला चालक चलाती नजर आई तो लोग तालियां बजाते दिखे। इस झांकी में लाड़ली लक्ष्मी योजना, वन स्टॉप सेन्टर की योजनाओं को दर्शाते हुए महिलाओ की महत्ता को दर्शाया गया। इसके अतिरिक्त जिले के सभी सरकारी विभागों ने अपनी-अपनी योजनाओं का प्रदर्शन किया।
इसके अलावा इस बार विश्व व्यापार मेले में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली बदरवास के जैकेट उद्योग की झांकी का प्रदर्शन भी स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए किया गया।
इसके अलावा इस बार विश्व व्यापार मेले में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली बदरवास के जैकेट उद्योग की झांकी का प्रदर्शन भी स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें