‘‘राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ रा से यो स्वयंसेवक के रूप में शिवम मित्तल को उच्च शिक्षा मंत्री ने किया समानित’’
‘शिवपुरी रा से यो ने फिर रचा इतिहास’
शिवपुरी। राष्ट्रीय सेवा योजना मध्य प्रदेश शासन द्वारा हर वर्ष समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे स्वयंसेवकों को सम्मानित किया जाता है इस पुरस्कार हेतु संपूर्ण मध्यप्रदेश में स्वयंसेवकों का चयन किया जाता है और प्रतिवर्ष 18 स्वयंसेवकों को यह पुरस्कार दिया जाता है इसी क्रम में शिवपुरी के स्वयंसेवक शिवम मित्तल का चयन वर्ष 2018-19 चयन हुआ था।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ एसएस खंडेलवाल ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार द्वारा संचालित युवाओं को समाज सेवा से जोड़कर समाज सेवा के द्वारा व्यक्तित्व विकास में एक उत्कृष्ट योजना है जो स्वयंसेवक अपने परिक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं उनकी एक फाइल राष्ट्रीय सेवा योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मांगी जाती है और एक निर्धारित चयन प्रक्रिया से होकर शासन द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश से स्वयंसेवकों को चुना जाता है इसी तारतम्य शिवपुरी के शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया को स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक शिवम मित्तल का चयन हुआ ।
24 जनवरी 2022 को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के ज्ञान विज्ञान भवन में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव जी बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलपति, राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य एनएसएस अधिकारी एवं युवा अधिकारी भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का सर्वोच्च स्वयंसेवक स्तर पुरस्कार स्वयंसेवक शिवम मित्तल को प्रदान किया गया।
पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र मेडल व ₹11000 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। स्वयंसेवक शिवम मित्तल के नगर आगमन पर जिला संगठक जी द्वारा शुभकामनाएं दी गई एवं शिवम मित्तल की इस उपलब्धि पर शासकीय पीजी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर महेंद्र कुमार एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर पल्लवी शर्मा एवं डॉक्टर राकेश शाक्य एवं अन्य स्वयंसेवकों के द्वारा बधाई दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें