शिवपुरी। नगर में आए दिन कहीं ना कहीं मगरमच्छ निकल रहे हैं। वन विभाग का रेस्क्यू अमला मौके पर आने में हीलाहवाली करता है और जब जनता उसे पकड़ लेती है तो वाहवाही के किस्से रेस्क्यू टीम अपने नाम कर लेती है। आज शाम भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री रहे स्वर्गीय दाऊ हनुमंत सिंह चौहान के सुपुत्र अशोक सिंह चौहान के घर मिस्टर मगरमच्छ जा पहुंचे। 6 फीट लंबे मगरमच्छ ने मुंह फाड़ रखा था। वह हमलावर के अंदाज में विजय सिंह चौहान के छोटे भाई अशोक चौहान के घर में मगरमच्छ दाखिल हो गया। घरवालों ने देखा तो मौके पर लोग जमा हो गए। वन विभाग की टीम को व्यवसायी जेपी चौधरी ने फोन लगाकर सूचना दी लेकिन हद तो तब हो गई जब ढाई घंटे तक वन विभाग का अमला मौके पर नहीं पहुंचा। इस बीच जब यह जानकारी मिली कि काली माता मंदिर के पास होमगार्ड की टीम भी रेस्क्यू के लिए आती है वह भी नहीं आई। 108 से लेकर डायल 100 तक काम नहीं आई। ढाई घंटे तक जब टीम मौके पर नहीं पहुंची तो लोगों ने मिलकर जतन किए और 6 फीट लंबे तगड़े मगरमच्छ को काबू में किया। उसे रस्सी से
बांधा और फिर खूंटे से बांध दिया गया। खबर लिखे जाने तक वन विभाग की रेस्क्यू टीम का इंतजार किया जा रहा है और मगरमच्छ खूंटे से बंधा हुआ है। शहर में आए दिन मगरमच्छ निकल रहे हैं लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि वन विभाग ने जो भी नंबर जारी किए हुए हैं वह लगते नहीं हैं और अगर लग भी जाए तो अधिकारी फोन नहीं उठाते। अगर कभी धोखे से फोन रिसीव भी हो जाए तो फिर मौके पर रेस्क्यू अमला समय पर नहीं आता इस तरह कभी भी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है।
टीम ने काबू किया तो फुफकारा
मगरमच्छ को आखिर लेने के लिये वन टीम आई। मौके पर जब लाठी से उसके मुंह को बांधने का प्रयास किया गया तो उसने जोर से फुफकारा ओर डराया। देखिये सुनिये उसकी आवाज।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें