भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव हेतु मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अजीत सिंह भदौरिया को कानपुर जिले की विधानसभा क्रमांक 206 अकबरपुर एवं विधानसभा क्रमांक 207 सिकंदरा में पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी श्री भदौरिया कांग्रेस पार्टी की तरफ से महाराष्ट्र गुजरात एवं उत्तर प्रदेश सहित अनेको राज्यों में पर्यवेक्षक के रूप में अपने दायितवों का निर्वहन कर चुके।
कांग्रेस प्रवक्ता अजीत भदौरिया ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा दी गई जिम्मेदारी के लिए उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सत्यनारायण पटेल जी और समस्त वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें