शिवपुरी। महाआर्यमन ब्लड डोनर्स ग्रुप के सदस्य सौरभ जैन (किलवानी वालों) ने आज किया (O+) पॉजिटिव ब्लड डोनेट। पेशेंट का नाम मिट्टू चंदेल जिनको ओ पोजेटिव ब्लड की अर्जेंट दूसरी बार आवश्यकता थी। उनके पास ब्लड देने वाला कोई नही था। इस बात का पता महाआर्यमन ब्लड डोनर्स ग्रुप के सदस्य आकाश गर्ग (भटनावर वालों) को पता चला तो उन्होंने तुरंत सौरभ जैन (किलवानी वालों) को कॉल कर जिला चिकित्सालय ले जाकर ब्लड डोनेट कराया । मिट्टू दादाजी के परिवार ने सौरभ जैन (किलवानी वालों) और महाआर्यमन ग्रुप को धन्यवाद दिया । डोनेट ब्लड सेव लाइफ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें