शिवपुरी। नगर के छविग्रहों में उन्हीं दर्शकों को प्रवेश दिया जाए जिनको दोनों डोज लग गए। यह सुझाव श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया को जागरूक लोगों ने दिया है।
श्रीमंत महाराज, कल शिवपुरी में बैठक के दौरान सिनेमा घरों में 2 सीट छोड़ कर बैठने का निर्णय पढ़ने मिला, छोटा सा सुझाव है- सिनेमा घरों में vantilation पर्याप्त नहीं होता है इसलिए केवल उन्हीं को प्रवेश दिया जाये जिन्होंने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हों, मास्क तो है ही साथ में प्रवेश द्वार और निकासी द्वार पर सेनीटाइजर । कोविड टीकाकरण का सर्टिफिकेट अनिवार्य किया जावे।
सादर प्रणाम के साथ
महेन्द्र दुबे,
विजयपुरम कालोनी, वार्ड नं 11,महल के पीछे शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें