शिवपुरी। आखिर गर्मी आ ही गईं। पसीने वाले दिन यानि परेशानी। इससे बचने के लिये ठंडक जरूरी है और ठंडक के लिये AC, इससे पहले की कड़ाके की ठंड की जगह तीखी गर्मी पड़े आप जल्दी से डिस्काउंट पर मिल रहे AC घर ले आइये। नगर में निष्का सेल्स पर सबसे बड़ा
ऑफर मिल रहा है। ओल्ड एसी के बदले नया एसी आप ले सकते हैं जबकि जीरो प्रतिशत पर फाइनेंस के साथ फ्री होम डिलीवरी और यह सब 35% डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है। सभी ब्रांडेड कम्पनियों के एसी निष्का सेल्स विष्णु मंदिर रोड आईस फेक्ट्री के सामने उपलब्ध हैं। निष्का सेल्स के प्रोपराइटर दीपेश अग्रवाल का कहना है कि जिले के ग्राहकों को 26 से 28 फरवरी तक हम बड़ा लाभ देने जा रहे हैं। इससे पहले की दाम बढ़े ग्राहकों को जल्द से जल्द एसी की खरीद कर लेनी चाहीये।
राठी एंड संस और अग्रवाल सेल्स पर भी मिल रहा डिस्काउंट
नगर के राठी एंड संस न्यू ब्लॉक एवम माधव चोंक स्थित अग्रवाल सेल्स पर भी आप जल्द AC की खरीद पर डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें