भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी शिवपुरी एवं जिला स्वास्थ समिति शिवपुरी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ शिविर
पीड़ित मानवता की सेवा सराहनीय कार्य: एसपी राजेश
शिवपुरी। 24 फरवरी 2022। नन्हे मुन्ने बच्चों में हृदय रोग जैसी बीमारी और उसके उपचार के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम पीड़ित मानवता की सेवा के लिये सराहनीय कदम है। यह बात शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कही। जो भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी शिवपुरी एवं जिला स्वास्थ समिति शिवपुरी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत निशुल्क बाल हृदय रोग निदान शिविर के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा किभारतीय रेड क्रॉस सोसायटी शिवपुरी ने इतनी शीघ्रता से शिवपुरी जिले में मानवता की सेवा के कार्य को हाथ में लिया है यह सराहनीय है और मैं उम्मीद करता हूं आने वाले समय में और अच्छे कार्यों को जिले में बढ़ावा मिलेगा।
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी स्वास्थ्य विभाग के प्रति कृतज्ञ: अरविंद दीवान
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष दीवान अरविंद लाल ने कहा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी स्वास्थ्य विभाग के प्रति कृतज्ञ है जिन्होंने हृदय रोग निदान शिविर केआयोजन में सहभागी बनाकर सेवा का पुण्य अवसर दिया है। हम भरोसा दिलाते हैं कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किसी भी सेवा के अवसर पर हमारा संस्थान पूर्ण सहयोग में बढ़-चढ़कर के आगे रहेगा। कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष आलोक एम इंदौरिया ने भी संबोधित किया उन्होंने कहा कि यह शिवपुरी के लिए एक अनूठा कार्यक्रम है जिसमें गरीब अमीर सभी को शासन की ओर से सहायता प्राप्त होती है। सबसे बड़ी बात यह है कि नन्हे-मुन्ने बच्चों के समय पर उपचार मिल जाने से उन्हें स्वस्थ जीवन जीने का अवसर प्राप्त होता है। कार्यक्रम को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन उन्हें संबोधित करते हुए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के दौरान प्राप्त की उपलब्धियों को रेखांकित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन आरबीएस के प्रभारी कोऑर्डिनेटर अखिलेश शर्मा ने किया तथा आभार प्रदर्शन भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव समीर गांधी ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनएस चौहान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर, सिविल सर्जन डॉ राजकुमार ऋषिश्वर, राकेश शर्मा डॉक्टर भगवत बंसल डॉक्टर शैलेंद्र गुप्ता रवि गोयल राहुल गोयल पवन जैन सहित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सा अधिकारी जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र के कर्मचारी सहित आठ विकासखंड से आए ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें